सीआईएससीई ने आज आईसीएसई और आईएससी के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सभी स्टूडेंट सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर या फिर एसएमएस के जरिए यहां आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं...

नई दिल्ली (एजेंसियां)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं कक्षा (आईसीएसई) और 12वीं कक्षा (आईएससी) के स्टूडेंट का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। सीआईएससीई ने अभी थोड़ी देर दोपहर 3 बजे काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से घोषित किया है। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट 09248082883 पर एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Council for Indian School Certificate Examinations (CICSE) board declares class 10, 12 results

— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2020


वेबसाइट पर इस प्रपाॅसेस से देखें रिजल्ट
स्टूडेंंट सबसे पहले सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें और फिर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें। इस प्राॅसेस को फाॅलो करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से परिणामों के लिए 10वीं के छात्र मैसेज बॉक्स में ICSE और सात नंबर वाला यूनीक आईडी नंबर टाइप करके व 12वीं के छात्र ISC सात नंबर वाला यूनीक आईडी नंबर टाइप कर 09248082883 पर भेजें। इसके बाद बोर्ड द्वारा स्टूडेंट के इनबाॅक्स में रिजल्ट पहुंच जाएगा।

Posted By: Shweta Mishra