सेंट्रल लंदन में रहने वाले मनीष वाधवानी को गाड़ी पार्क करना काफी मंहगा पड़ गया। नेशनल कार पार्क कमेटी ने 6 घंटे पार्किंग करने पर उनके ऊपर 3 लाख का जुर्माना लगा दिया।

इतना बड़ा जुर्माना
रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय मनीष वाधवानी अपनी पत्नी रिशा और 3 साल के बच्चे को लेकर हेड पार्क के वंडरलैंड फेस्टविल अटेंड करने गए थे। लेकिन जब वह 6 घंटे बाद वापस लौटे तो उनको 3 लाख 71 हजार का बिल थमा दिया गया। वाधवानी ने बताया कि, उन्होंने नेशनल कार पार्क से 500 रुपये की पर्ची ली थी जिसके मुताबिक वह 12 घंटे तक गाड़ी पार्क कर सकते हैं। ऐसे में जुर्माना लगाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

क्रेडिट कार्ड से ऊपर लिमिट

मनीष आगे बताते हैं कि, इतना बड़ा एनसीपी ने इतना बड़ा जुर्माना लगा दिया था कि, यह क्रेडिट कार्ड लिमिट से ओवर था। ऐसे में जब उन्होंने एनसीपी ऑफिशियल से बात करन की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सहूलियत नहीं मिल पाई।
बुर्का को कहिए न
आपको बताते चलें कि अभी कल ही स्विटजरलैंड के टिकिनो शहर की स्थानीय सरकार ने बुर्का को पूरी तरह से बैन कर दिया है। यदि कोई मुस्िलम महिला दुकान, रेस्ट्रां या फिर किसी पब्लिक प्लेस पर बुर्का पहने दिखाई देती है तो महिला पर 6,500 पाउंड (लगभग 6,50,000 रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा। यही नहीं अगर कोई टूरिस्ट भी यहां आता है तो वह भी बुर्का नहीं पहन सकता। टिकिनो सरकार का कहना है, वह इस तरह बुर्का, मॉस्क और नकाब जैसे परिधानों के सख्त खिलाफ है।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari