भई वीआईपी को अब दिल्ली में अपराध करने की छूट नहीं मिलेगी। क्योंकि तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर कल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यहां के उप मुख्यमंत्री की कार का भी चालान काट दिया। अब 'आप' की सरकार है साहब कीमत तो चुकानी होगी।


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कार के चालान काटने का मामला प्रकाश में आया है। यातायात पुलिस ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते पाने पर उनके चालक का 400 रुपये का चालान किया है। यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई 12 जून को की थी। मामला शुक्रवार को सार्वजनिक हुआ। एक वरिष्ठ ट्रैफिक अधिकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कार से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से गुजर रहे थे। इस दौरान उनका चालक वाहन चला रहा था। आरोप है कि उनके वाहन की रफ्तार निर्धारित गति से अधिक पाई गई। यह देखकर मौके पर मौजूद यातायात पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। इसके बाद यातायात पुलिसकर्मी सचिन ने सक्रियता दिखाते हुए उप मुख्यमंत्री के वाहन का तकरीबन 15 मिनट तक पीछा करने के बाद उसे वजीराबाद के पास रोक लिया और ओवर स्पीड का चालान कर दिया।
वैसे इस मौके पर जब ड्राइवर को रोक कर कांस्टेदबल ने कहा कि उसे चालान भरना होगा तो ड्राइवर ने सिसोदिया साहब का जलवा दिखाने की कोशिश करते हुए कहा कि डिप्युटी सीएम साहब अंदर बैठे हैं। जिन्हें कांस्टेबल ने भी देख लिया पर ना तो पुलिस वाले ने इस वजह चालान में छूट थी और ना ही मनीष सिसोदिया ने इसमें दखल दिया।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth