- कहा, कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, इससे लड़ाई के लिये खुद को तैयार रखें लोग

फैक्ट फाइल

- 1 करोड़ 65 लाख गरीबों को एक माह का नि:शुल्क राशन

- 20 लाख 37 हजार मजदूर श्रम विभाग में रजिस्टर्ड

- 35 लाख मजदूरों को 1000 रुपये का भरण पोषण भत्ता

- 150 करोड़ रुपये का आयेगा खर्च

LUCKNOW : कोरोना संक्रमण को लेकर मचे कोहराम के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 35 लाख दिहाड़ी मजदूरों के लिये राहत पैकेज का एलान किया है। इन सभी मजदूरों को उनके अकाउंट में सरकार एक हजार रुपये भरण-पोषण के लिये ट्रांसफर करेगी। इसके अलावा 1.65 करोड़ गरीबों को एक माह का नि:शुल्क राशन भी अप्रैल दिया जाएगा। प्रदेश वासियों के नाम संबोधन में सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि लोगों को इससे लड़ाई के लिये खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कफ्र्यू को स्वेच्छा से सफल बनाने का आहवान किया।

सेकंड स्टेज पर ही रोकेंगे कोरोना संक्रमण

सीएम योगी ने टीवी पर किये गए संबोधन में कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण अभी सेकंड स्टेज में है। हम अगर इसे इसी स्टेज में रोकने में सफल रहेंगे तो यह दुनिया के लिये बड़ा मैसेज होगा। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण को रोकने के लिये हमारी कार्रवाई युद्धस्तर पर चल रही है। हर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं। प्रदेश में अब तक 23 मरीज चिन्हित हुए थे, इनमें से 9 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कहा, कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन चुनौतियों से लड़ने के लिये खुद को तैयार करने की जरूरत है। बचाव का पक्ष सबसे महत्वपूर्ण है।

गरीबों पर न पड़े असर

- सीएम ने कहा कि एहतियात के तौर पर सरकार ने प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, मॉल को बंद करने का आदेश दिया है।

- गैरजरूरी यातायात को रोका गया है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के लिये लोगों का आहवान किया गया है।

- इसका असर प्रतिदिन आजीविका कमाने वाले लोगों पर पड़ेगा। बताया इसके लिये वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था।

- कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दिहाड़ी मजदूरों के लिये प्रदेश सरकार ने भरण-पोषण के भत्ते की मंजूरी दी है।

- जिनके अकाउंट नहीं है, उनके अकाउंट खुलवाकर लेबर सेस फंड से प्रतिमाह 1000 रुपये डीटीबीटी के जरिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।

- इस पर सरकार का करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होगा।

बॉक्स

प्राथमिकता पर बनेंगे राशनकार्ड

सीएम योगी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ऐसे दिहाड़ी मजदूर हैं, जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं। उनके कार्ड प्राथमिक्ता के आधार पर बनाए जाएंगे। प्रदेश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जो भी काम करने वाले लोग खासतौर से मजदूर या ठेला, खोमचा लगाने वालों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने के आदेश दिये गए हैं।

बॉक्स

लीव विद पे के आदेश

सीएम ने बताया कि बीते दिनों कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये शैक्षणिक संस्थानों, मॉल, सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट आदि बंद हैं। इसकी वजह से प्रभावित मजदूरों व कर्मियों के हित के मद्देनजर बंद इकाइयों के मालिकों व नियोजकों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे कर्मचारियों को नियमित वेतन और लीव विद पे प्रदान करें।

बॉक्स

दो माह की एडवांस पेंशन

विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 83.83 लाख लाभार्थियों को दी जाने वाली त्रैमासिक पेंशन की धनराशि को अब दो माह की एडवांस पेंशन अप्रैल महीने में दी जाएगी। इसमें वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, सशक्तिकरण पेंशन और निराश्रित विधवा पेंशन के लाभार्थी शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive