उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करप्शन व हत्या के आरोपी सस्पेंड अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

लखनऊ (ब्यूरो)। करप्शन और अपराध पर सीएम योगी आदित्यनाथ का वार जारी है। सोमवार को हत्या की साजिश रचने के आरोप में सस्पेंड डीएसपी प्रकाश राम और करप्शन के मामले में सस्पेंड चल रहे डीडीओ बंशीधर सरोज को सीएम ने सेवा से बर्खास्त कर दिया। सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

पत्नी के अवैध संबंध में रची हत्या की साजिश

उल्लेखनीय है कि सस्पेंड चल रहे डीएसपी प्रकाश राम आर्या ने अपनी पत्नी और मृतक विशाल विलियम्स के बीच अवैध संबंध की भनक लगने पर भतीजे रमेश राम आर्य के साथ मिलकर विशाल विलियम्स को रास्ते से हटाने के लिये सुपारी देकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस की जांच में इसका खुलासा होने पर डीएसपी आर्या को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी मामले में सीएम योगी ने उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।

नियुक्ति में अनियमितता पर सेवा से बर्खास्त

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज को मीरजापुर में डीडीओ के पद पर रहते हुए दायित्वों की अनदेखी व नियुक्ति में अनियमितता के कारण सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। बंशीधर सरोज पर उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ लिपिक नियमावली के नियमों के उलट उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति करने के साथ ही शासनादेश व नियमावली की मनमानी ढंग से व्याख्या करने का आरोप है। बर्खास्त किये गए बंशीधर सरोज तत्कालीन जिला विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जांच अधिकारी को अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जबकि, जांच अधिकारी ने जवाब देने के लिये कई बार निर्देश दिया। जांच अधिकारी ने उपलब्ध अभिलेखों व गुणदोष के आधार पर जांच आख्या प्रेषित की गई थी।

lucknow@inext.co.in

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari