काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

- आग की चपेट में नहीं आए रिकार्ड, धुआं-धुआं हुए कई कमरे

ALLAHABAD:

स्टैनली रोड स्थित सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ऑफिस में बुधवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के कई कमरे धुआं-धुआं हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। रिकार्ड आग की चपेट में नहीं आए। डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है।

तो नहीं बचता रिकार्ड

सीएमओ ऑफिस के कमरे में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। तार से निकलने वाली चिंगारी फाइलों पर जा गिरी, जिसके बाद आग लग गई। बगल के कमरे में रिकार्ड रूम है। बीच में लोहे का दरवाजा है, जिसकी वजह से आग दूसरी तरफ नहीं पहुंच पाई। रिकार्ड सुरक्षित हैं।

पुरानी है वायरिंग

घटना के बाद गहमागहमी का आलम रहा और कई अधिकारी भी ऑफिस में बैठने के बजाय फील्ड वर्क में बिजी रहे। बताया जाता है कि ऑफिस कुछ कमरों की बिजली वायरिंग काफी पुरानी हैं, जिसकी वजह से शार्ट सर्किट का खतरा बना रहता है।

Posted By: Inextlive