यूपी के कानपुर में डीएम ने आदेश जारी किया है कि जबरदस्‍त ठंड के चलते 19 और 20 दिसम्बर को 8वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद 21 दिसंबर से स्‍कूल नए टाइम पर खुलेंगे।

Kanpur: पूरे उत्‍तर प्रदेश खासतौर पर कानपुर में जबरदस्‍त शीत लहर के चलते डीएम विजय विश्वास पंत ने शहर के सभी प्री प्राइमरी से 8वीं तक के स्कूल दो दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद डिस्ट्रिक बेसिक एजूकेशन ऑफिसर प्रवीण मणि त्रिपाठी ने 19 व 20 दिसंबर को स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

दो दिन बाद बदल जाएगी स्‍कूलों की टाइमिंग
21 दिसंबर से स्कूलों के खुलने की टाइमिंग भी चेंज कर दी गई है. इस आदेश के मुताबिक स्कूल सुबह 9.30 से दोपहर 3 बजे के बीच खुलेंगे. आदेश में कहा गया है कि छुट्टी में अगर कोई भी स्कूल खुला मिला तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. यह आदेश सभी सरकारी व प्राइवेट, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूलों पर लागू है. स्कूल खुले मिलने की कंडीशन पर प्रिंसिपल व मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

Posted By: Chandramohan Mishra