-क्लेमेंटाउन रेजीडेंट वेलफेयर की हुई वार्षिक बैठक

-कोषाध्यक्ष कर्नल एनके बावा ने लेखा-जोखा पेश किया

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : क्लेमेंटाउन रेजीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक बैठक संडे को लवडेल एकेडमी में आयोजित की गई। सर्वप्रथम सचिव श्याम बाबू ने बैठक का एजेंडा रखा और पिछली बैठक के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करवाया। इसके बाद समिति के कोषाध्यक्ष कर्नल एनके बावा ने वर्ष ख्0क्फ्-क्ब् का लेखा-जोखा पेश किया। समिति के चुनाव में कर्नल सुरेश त्यागी को पांचवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

सफाई व्यवस्था को लेकर रोष

बैठक में टर्नर रोड वार्ड में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय पार्षद के प्रति नाराजगी जताई गई। क्षेत्र में बंदरों के आतंक को लेकर उपाध्यक्ष महेश पांडे ने सरकार को बंदरों की नसबंदी करने और आसपास के जंगलों में फलदार वृक्ष लगाने की बात रखी। इस मौके पर कर्नल एचएम बड़थ्वाल, बिग्रेडियर बीएन सिंह, बिग्रेडियर एमपी गुप्ता, मेजर जनरल केएन भट्ट, मेजर जनरल राजेंद्र प्रकाश, कर्नल नरेंद्र मोहन, विंग कमांडर आरके वशिष्ठ, सीपीएस पनई आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive