इस साल देश में ई-कामर्स का बाजार 67 फिसदी बढ़कर 38 अरब डॉलर का आंकड़ा छू सकता है। एसोचैम की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2015 में यह आंकड़ा 23 अरब डॉलर का था। लोगों में ऑनलाइन खरीदारी का रुझान बढ़ रहा है जिससे इस बाजार के तेजी से बढ़ने की संभावना है।


बढ़ रहा है ई-कामर्स बाजार का क्रेजएसोचैम द्वारा शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की। इस रिर्पोट में बताया गया है कि ई-कामर्स क्षेत्र को बड़ा अवसर इंटरनेट और मोबाइल का प्रसार एवं ऑनलाइन पेमेंट की बढ़ती स्वीकार्यता की वजह से मिल रहा है। एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने इस रिर्पोट के जरिए यह भी बताया की ऑनलाइन खरीदारी में 45 फीसदी पेमेंट कैश ऑन डिलीवरी के जरिए होता है, जबकि 16 फीसदी क्रेडिट कार्ड से और 21 फीसदी डेबिट कार्ड के द्वारा किया जाता है। साथ ही ऑनलाइन खरीदारी करने वालों में सर्वाधिक जनसंखया 18 से 25 वर्ष की उम्र के लोंगो की है।
किस शहर में सर्वाधिक ऑनलाइन शॉपिंगइस रिर्पोट के मुताबिक 2015 में ऑनलाइन खरीदारी के मामले में मुंबई पहले स्थान पर रहा। इस शहर के लोंगो ने दिल खोलकर ऑनलाइन शॉपिंग की है। वही दिल्ली दूसरे स्थान पर, अहमदाबाद तीसरे, बेंगलूरु चौथे एवं कोलकाता पांचवें स्थान पर है। Posted By: Satyendra Kumar Singh