Coronavirus Update: उत्‍तर प्रदेश पुुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की तब्लीगी जमात की वजह से पश्चिमी यूपी के 18 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। सरकार ने तब्लीगी जमात में भाग लेने वालों की एक लिस्ट प्राप्त की हैं जिसमें इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले 250 सदस्यों में कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए हैं।

लखनऊ (आईएएनएस)। Coronavirus Update: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों में छह की तेलंगाना में हुई मौत के बाद उत्तर प्रदेश भी अलर्ट हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 18 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन जिलों के लोग 13 मार्च से 15 मार्च तक दिल्ली के निजामुद्दीन में लगभग 2000 लोगों की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। एसपी क्राइम, अजय शंकर राय के अनुसार इन 18 जिलों में गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Uttar Pradesh Police Headquarters issue an order to SENIOR Police officials of 18 districts to immediately conduct #COVID19 tests of people who attended a religious gathering in Nizamuddin, New Delhi & hospitalise those who test positive for the virus pic.twitter.com/gveW1aCEni

— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020250 सदस्यों में कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखे

यूपी के इन जिलों के पुलिस प्रमुखों को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के तब्लीगी जमात में भाग लेने वालों की पहचान करने और उनकी मेडिकल जांच करवाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें मंगलवार शाम तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। राज्य सरकार ने तब्लीगी जमात में भाग लेने वालों की एक लिस्ट प्राप्त हुई है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले 250 सदस्यों में कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए हैं।

संक्रमित पाए जाने वालों को तुरंत क्वाॅरंटीन किया जाए

पुलिस प्रमुखों को कहा गया है कि सूची में दिए गए लोगों के नाम के मुताबिक अगर वे संक्रमित पाए जाएं तो उन्हें तुरंत क्वाॅरंटीन किया जाए। इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों की भी पड़ताल की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और उन लोगों पर नजर रख रहे हैं जो इसमें शामिल हुए थे। कोशिश है कि कोरोना के मामले में तेजी न आए। उसे रोकने में सफल हो सकें।

Posted By: Shweta Mishra