कोरोना वायरस से बिहार में एक कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक सात लोग इस खतरनाक बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

पटना (पीटीआई) बिहार में गॉलब्लाडर कैंसर से पीड़ित एक 56 वर्षीय महिला की बुधवार को पटना के एक अस्पताल में मौत हो गई है। वह हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब सात तक पहुंच गई है। राज्य के महामारी विशेषज्ञ रागिनी मिश्रा ने कहा कि महिला ने शहर के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दोपहर के करीब अंतिम सांस ली। मिश्रा ने फोन पर पीटीआई को बताया, 'महिला शहर के आलमगंज इलाके की निवासी थी। उसने 10 मई को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया था।'

मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

इससे पहले, जिन छह लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वह सभी पुरुष थे। उनमें से एक ग्रामीण पटना के बेलछी ब्लॉक का निवासी था, जबकि अन्य मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और रोहतास जिले के थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, 118 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह, राज्य में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 879 हो गई है। पॉजिटिव टेस्ट करने वालों में जमुई का एक 20 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल था, जो अब तक 38 जिलों में से एक था, जहां कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं था।

Posted By: Mukul Kumar