राजस्थान से पैदल चलकर पहुंचा था इंदिरानगर इलाके में रात ढाई बजे लेखराज चौराहे पर पकड़ा गया कोरोना पीडि़त।

लखनऊ (ब्‍यूरो)। लोहिया अस्पताल से शनिवार रात कोरोना पॉजिटिव पेशेंट के फरार होने से हडक़ंप मच गया। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वायरलेस पर कोरोना पॉजिटिव के फरार होने की सूचना गूंजते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। पुलिस ने चार घंटे बाद करीब रात ढाई बजे कोरोना पीडि़त युवक को लेखराज चौराहे के पास घेराबंदी कर पकड़ा और अस्पताल में भर्ती कराया।

इंदिरानगर पुलिस ने कराया था भर्ती

इंदिरानगर पुलिस ने शुक्रवार रात तकरोही रोड पर संदिग्ध युवक को रोक कर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम खालिद बताया। उसने बताया कि वह राजस्थान से पैदल चलकर आ रहा है। इस पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वहीं वह शनिवार रात हॉस्पिटल से फरार हो गया।

मददगारों की तैयार हो रही लिस्ट

खालिद शुक्रवार से गाजीपुर व इंदिरानगर इलाके में घूम रहा था। इस दौरान कई लोगों ने उसकी हालत देखकर उसकी मदद की थी। ऐसे में पुलिस उसके मददगारों की लिस्ट भी तैयार कर रही है। यही नहीं जिन पुलिस कर्मियों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया था उनकी भी जांच की जा रही है। जरूरत पडऩे पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive Desk