Coronavirus से मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको लेकर दुनिया भर की सरकारें अपने लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। चीन में अब तक इस वायरस से 361 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीजिंग (आईएएनएस)। Coronavirus चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि देश में घातक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, जबकि इससे 17,205 संक्रमित हैं। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और झिंजियांग उत्पादन और निर्माण कोर से रविवार को 2,829 नए मामलों की जानकारी मिली और 57 मौतों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसके अलावा, रविवार को हुबेई प्रांत से 56 नए मामलों की पुष्टि हुई। आयोग ने बताया कि रविवार को अन्य 5,173 नए संदिग्ध मामले भी सामने आए।

Coronavirus से लड़ने में होम्योपैथी असरदार, आयुष मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

475 लोगों को अस्पताल से दी गई छुट्टी
आयोग ने बताया कि 2,296 मरीज गंभीर स्थिति में हैं और 21,558 लोगों को वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। वहीं, रिकवरी के बाद कुल 475 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वक्त 152,700 लोगों को मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखा गया है। इसके अलावा, रविवार को फिलीपींस में भी कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित वुहान शहर का एक 44 वर्षीय चीनी पुरुष था, जो 21 जनवरी को हांगकांग के रास्ते फिलीपींस पहुंचा था। वहीं, अमेरिका में रविवार को कोरोना वायरस का 11वां नया मामला दर्ज किया गया। अमेरिका में संता क्लारा काउंटी की एक महिला में इस वायरस का लक्षण देखा गया है। अधिकारीयों ने बताया पीड़ित महिला कुछ ही दिनों पहले वुहान से अमेरिका आई थी।

Posted By: Mukul Kumar