जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को भारतीय रेल की सेंट्रल और वेर्स्टन रेलवे ने ट्रेन सेवाएं सीमित करने का फैसला किया है। ध्यान रहे कि रेलवे ने पहले से ही बड़ी संख्या में ट्रेनें रद कर रखी हैं। ये कैंसिलेशन उन रद सेवाओं के अतिरिक्त होंगी।

मुंबई (मिड डे)जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने ट्रेन सेवाएं सीमित रखने का फैसला किया है। इससे सब अर्बन रेल सेवाएं भी प्रभावित होंगी। इसके साथ ही फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम और सेल किचन भी बंद रहेंगे।

12 मेल एक्सप्रेस रहेंगी रद

वेस्टर्न रेलवे ने कुछ सब अर्बन सेवाएं रद करने का फैसला किया है। इसके अलावा 12 मेल एक्सप्रेस भी जनता कर्फ्यू के दौरान रद रहेंगीं। विरार से दहनु और दहनु से चर्चगेट की सब अर्बन रेल सेवाएं रद रहेंगी। ये सभी कैंसिलेशन पहले से रद की गईं ट्रेनों के अतिरिक्त हैं।

ऑफिशियल सोशल मीडिया पर देगा रेलवे जानकारी
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि जनता के कर्फ्यू के दौरान रविवार के टाइम टेबल के मुताबिक सब अर्बन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। आगे जैसा भी निर्णय किया जाएगा रेलवे की ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दे दी जाएगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh