बुलंदशहर में एक पोल्ट्री फार्म ने 6000 मुर्गियों को जिंदा दफन कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस के अफवाह से चिकन की बिक्री घट गई है जिससे यह धंधा चौपट हो गया है। इन्हें जिंदा रखने में नुकसान हो रहा है इसलिए दफना दिया।

बुलंदशहर (आईएएनएस)उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक मुर्गी पालन केंद्र ने 6,000 मुर्गियों को जिंदा दफना दिया। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस के डर से चिकन की बिक्री काफी गिर गई है। यही वजह है कि मुर्गियों को जिंदा रखना या उन्हें पालना फायदे की बजाए नुकसान दे रहा है। मुबारकपुर गांव के ऊंचागांव इलाके में एक बड़ा सा गड्ढा खोद कर उसमें मुर्गियों को डाल कर दफना दिया गया। घटना की तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं।

COVID-19 : खुलासा! लैब में नहीं खुद पनपा है कोरोना वायरस, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा चमगादड़ और पैंगोलिन में रहे वायरस से विकसित

कुछ जिलों में 20 रुपये किलो बिक रहा चिकन

यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार के उस निर्देश के बाद सामने आई है जिसमें हैचरीज को कहा गया था कि वे मुर्गों को मारने में क्रूर तरीके का इस्तेमाल न करें। सूत्र ने बताया कि यह पाेल्ट्री फार्म पंजाब का है लेकिन बुलंदशहर जिले में चलाया जा रहा है। खुदरा बाजार में मुर्गी और मांस विक्रेता बिक्री में काफी कमी आने के कारण अपने धंधे को लेकर चिंतित हैं। कुछ जिलों में चिकन की कीमत घटकर 20 किलो तक आ गई है।

COVID-19 : कोरोना वायरस से बचने में लहसुन या एंटीबाॅयोटिक्स खाना कितना कारगर? WHO ने तोड़े इस वायरस से जुड़े तमाम मिथ, आप भी जानें

A poultry farm in #Bulandshahr district reportedly buried alive over 6,000 chicks since "maintaining them had become unfeasible" in view of drastic fall in chicken prices over the #coronavirus scare, sources said on Thursday. #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/9fHrMf3zqZ

— IANS Tweets (@ians_india) March 19, 2020COVID-19 : जानलेवा कोरोना को 123 साल पुराने कानून से हराएगा भारत, जानें इस एक्ट की खूबियां

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से नुकसान

मोहम्मद खालिद ने दुखी होकर गुस्से में कहा कि अफवाहों के कारण हमारा धंधा चौपट हो गया है। लोग व्हाट्सऐप पर झूठ फैला रहे हैं कि चिकन और मटन खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा है। मुर्गी पालन वालों के लिए यह संकट का समय चल रहा है। इस समय उनकी लागत भी निकलनी मुश्किल हो गई है।

Coronavirus : जानें क्या है COVID-19 और क्यों पड़ा ऐसा नाम

मंत्रालय ने बताया मीट, मछली, अंडा सुरक्षित

एक आधिकारिक अनुमान के मुताबिक 10 करोड़ किसान सीधे मुर्गी पालन, एनिमल हजबैंडरी और मछली पालन से जुड़े हैं। इनका जीडीपी में 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान है। मछली पालन, एनिमल हजबैंडरी और डेयरी मंत्रालय ने अफवाहों को गलत बताते हुए मीट, मछली और अंडा खाने को पूरी तरह सुरक्षित बताया है।

COVID-19 : यूपी के एक बच्चे ने फेक वीडियो क्या डाला महाराष्ट्र में पोल्ट्री बिजनेस के फुंक गए करोड़ों, पुलिस कर रही जांच

Posted By: Satyendra Kumar Singh