Coronavirus In India : भारत में एक दिन में 1805 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज होने से सक्रिय मामलों की संख्या 10000 पार हो गयी है। बतादें कि सक्रिय मामलों ने 134 दिनों के बाद यह आंकड़ा पार किया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों के एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 1,805 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के नए मामलों की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। सक्रिय मामलों ने 134 दिनों के बाद 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 10,300 हो गए हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सक्रिय मामलों की संख्या 9,433 बताई थी। वहीं छह मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है।

टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी
चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे की अवधि में एक-एक की रिपोर्ट की गई है, और केरल में दो लोगों की माैत की रिपोर्ट मिली है। आंकड़ों में कहा गया है कि कोविड मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 47 लाख 5 हजार 9 साै 52 है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,64,815 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra