भारत में संक्रमितों की संख्या 82 लाख के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि अब तक यहां करी 75 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 46963 नए मामले और 470 लोगों की माैत हुई है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 46,963 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 81,84,082 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 470 लोगों की माैत हुई है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से होने वाली माैतों का आंकड़ा 1,22,111 हो गया है। वहीं कुल संक्रमित मामलों में अब तक 74,91,513 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 91.54 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं डेथ रेट 1.49 प्रतिशत दर्ज किया गया है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 6 लाख से नीचे रही।

With 46,964 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 81,84,083. With 470 new deaths, toll mounts to 1,22,111
Total active and cured cases are 5,70,458 and 74,91,513 respectively: Union Health Ministry pic.twitter.com/yClVACehX1

— ANI (@ANI) November 1, 2020

5,70,458 कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले
देश में आज तक 5,70,458 कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले हैं। भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार किया था। 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख को पार कर गया है। आईसीएमआर के अनुसार, कुल 10,98,87,303 नमूनों का परीक्षण 31 अक्टूबर तक किया गया है और शनिवार को 10,91,239 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Total number of samples tested up to 31st October is 10,98,87,303 including 10,91,239 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research pic.twitter.com/ATmkKoMnsL

— ANI (@ANI) November 1, 2020

Posted By: Shweta Mishra