भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35178 नए मामले आए है। इसके अलावा 440 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई। कल की तुलना में आज नए मामलों में करीब 10 हजार का इजाफा हुआ है। यहां देखें आंकड़ें...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बड़ी उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले आए है जबकि कल भारत में पिछले 24 घंटों में 25,166 नए कोविड मामले सामने आए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इस तरह से देश में कुल संक्रमणों की संख्या 3,22,85,857 पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 440 लोगों की माैत हुई है। इस तरह से देश में अब तक 4,32,519 लोगों की माैत हुई है।

India reports 35,178 new #COVID19 cases, 37,169 recoveries and 440 deaths in the last 24 hrs, as per Health Ministry.
Total cases: 3,22,85,857
Total recoveries: 3,14,85,923
Active cases: 3,67,415
Death toll: 4,32,519
Total vaccinated: 56,06,52,030 (55,05,075 in last 24 hrs) pic.twitter.com/NttrUIFE74

— ANI (@ANI) August 18, 2021


देश में एक दिन में 37,169 मरीजों की रिकवरी हुई
वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3,67,415 हैं। इसमें कुछ मरीज अस्पताल में तो कुछ होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। देश में एक दिन में 37,169 मरीजों की रिकवरी हुई है। अब तक 3,14,85,923 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 97.52 प्रतिशत हो गया है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

A total of 49,84,27,083 samples were tested for #COVID19 up to 17th August 2021. Of these, 17,97,559 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/Qrd5Tt9aIE

— ANI (@ANI) August 18, 2021
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 55,05,075 डोज लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,97,559 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,84,27,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra