Coronavirus In India भारत में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले 37 हजार से अधिक दर्ज हुए हैं। इसके अलावा माैतें भी 3 साै से ज्यादा हुई हैं। यहां देखें आंकड़ें...

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 37,875 नए कोविड मामलों की सूचना दी है। इस तरह से भारत का सक्रिय केसलोड अब 3,91,256 पहुंच गया है। नए मामलों को मिलाकर देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,30,96,718 हो गई है। वहीं एक दिन में दर्ज हुए इन नए मामलों में से अकेले केरल से पिछले 24 घंटों में 25,772 दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड ​​​​-19 संक्रमण से 369 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 4,41,411 पहुंच गई है।

India reports 37,875 new #COVID19 cases, 39,114 recoveries and 369 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry.
Total cases: 3,30,96,718
Active cases: 3,91,256
Total recoveries: 3,22,64,051
Death toll: 4,41,411
Total vaccination: 70,75,43,018 (78,47,625 in last 24 hours) pic.twitter.com/jDuSq7ZT5s

— ANI (@ANI) September 8, 2021


3,22,64,051 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके
पिछले 24 घंटों में संक्रमण से उबरने वाले 39,114 लोगों सहित भारत में अब तक 3,22,64,051 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। अभी रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है। इस बीच, भारत में दैनिक सकारात्मकता दर 2.16 प्रतिशत है। भारत ने अपनी काविड -19 परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि की है, जिसमें अब तक 53.49 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। देश में चल रहे राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत भारत ने अब तक 70,75,43,018 कोविड वैक्सीन खुराकें दी हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 78,47,625 खुराक शामिल हैं।

COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/PYO4Lktvpt

— ICMR (@ICMRDELHI) September 8, 2021

Posted By: Shweta Mishra