Coronavirus In India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45352 नए मामले आए और 366 लोगों की कोरोना से मौत हुई। यहां पढ़ें आंकड़ें...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलाें में लगातार दो दिन से बड़ा इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,352 नए मामले आए हैं। इस तरह से देश में अब तक संक्रमण की चपेट आए लोगों की संख्या 3,29,03,289 हो गई है। वहीं 366 लोगों की माैत से कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 4,39,895 हो गई है। हालांकि आज दर्ज हुए कल की तुलना में थोड़े कम हैं। कल गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 47,092 नए काेविड ​​​​-19 मामले और 509 मौतों की सूचना दी थी।

3,20,63,616 लोग इस महामारी से उबर चुके


भारत में एक्टिव केसलोड 3,99,778 तक पहुंच गया है। इसमें कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 34,791 लोग ठीक हुए हैं।इससे अब तक 3,20,63,616 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए देश में सैंपल टेस्टिंग और रोकने के लिए वैक्सीनेशन काफी तेजी से हो रहा है। कुल 52,65,35,068 सैंपल टेस्ट किए जा चुके

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,66,334 सैंपल टेस्ट किए गए। इस तरह से पूरे देश में कल तक कुल 52,65,35,068 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं देश में को​विड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 66.98 करोड़ के पार पहुंचा। कल शाम 7 बजे तक देश भर में कोरोना वायरस वैक्सीन की 64.70 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई थी।

Posted By: Shweta Mishra