कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में गुरुवार को किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 708 नमूनों की जांच की गई है। इस दाैरान 7 मामले कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोरोना वायरस के मामले उत्तर प्रदेश में भी तेजी से सामने आ रहे हैं। यहां भी हर दिन बड़ी संख्या में सैंपल टेस्टिंग हो रही है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओर जानकारी दी गई है कि कोराेना वायरस संक्रमण के लिए कल गुरुवार को 708 नमूनों की जांच की गई । इस दाैरान उत्तर प्रदेश से सात और नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अब तक 3,902 कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए हैं जबकि इसमें से 2,072 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। वहीं प्रदेश में 88 लोगों की माैत हो चुकी है।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जारी

वहीं आईनेक्स्ट लखनऊ ब्यूरो के मुताबिक शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। इनमें से गोमती नगर के विरामखंड पांच में रहने वाला एक परिवार भी है। अलीगढ़ से सोमवार को लौटे इस परिवार में पती-पत्नी व बेटे समेत तीन लोग संक्रमित मिले हैं। गोमती नगर में काफी समय से पॉजिटिव केस आने बंद हो गए थे, लेकिन अब वह सिलसिला टूट गया। वहीं सदर में फिर एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी में गुरुवार को मिला पांचवां मरीज शारजाह से लौटा 45 वर्षीय पुरुष है, जिसे लखनऊ के एक सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। वह मूल रूप से आजमगढ़ निवासी है।

Posted By: Shweta Mishra