कोरोना वायरस ने देश में दूसरी जान ले ली है। कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की एक महिला की मौत हो गई। एक दिन पहले कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

नई दिल्ली (पीटीआई)दिल्ली में कोविड-19 से एक महिला की मौत हो गई है। उनकी उम्र 69 वर्ष बताई जा रही है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने इस मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जांच में वह कोरोना वायरस पाॅजिटिव थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली थी। वे कोविड-19 पाॅजिटिव थीं। उनको पहले से डाइबिटिज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। उनकी मौत की वजह इन्हीं बीमारियों को बताया जा रहा है। हालांकि जांच में वे कोविड-19 पाॅजिटिव थीं। स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदान ने कोरोना वायरस से संक्रमित इस महिला की मौत की पुष्टि की है। महिला को उपचार के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक महिला में कोरोना का संक्रमण उसके बेटे से आया था।

69-year-old woman who tested positive for coronavirus infection dies in Delhi: Health Ministry and Delhi government officials

— Press Trust of India (@PTI_News) March 13, 2020COVID-19 : भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत कर्नाटक में, सऊदी अरब से लौटे थे 76 वर्षीय बुजुर्ग

Delhi: Death of a 68-year-old woman from West Delhi (mother of a confirmed case of COVID-19), is confirmed to be caused due to co-morbidity (diabetes and hypertension). She also tested positive for COVID-19. https://t.co/hmqARvTVv5

— ANI (@ANI) March 13, 2020कर्नाटक में हुई थी कोरोना वायरस से देश में पहली मौत

बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से भारत में 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक जांच में वे कोरोना वायरस पाॅजिटिव थे। स्वास्थ्य आयुक्त बी श्रीरामलु ने कहा कि कलबुर्गी में 76 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वे कोविड-19 के संदिग्ध मरीज थे। जांच में वे कोविड-19 पाॅजिटिव थे। उन्होंने किन लोगों से संपर्क किया था, ऐसे लोगों की जांच और नियम के मुताबिक कदम उठाए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार को भी सूचना दे दी गई है क्योंकि वे वहां एक अस्पताल में वे ईलाज के लिए गए थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh