Coronavirus को नियंत्रित करने के उद्देश्‍य से कर्नाटक सरकार ने कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर अस्‍थाई रोक लगाने का फैसला किया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर रेड्डी ने इस बात की जानकारी दी है।

बेंगलुरु (पीटीआई) Coronavirus के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्‍य से कर्नाटक सरकार एहतियातन, कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर अस्‍थाई रोक लगाने जा रही है। इनमें राज्‍य सरकार के कार्यालय, कॉरपोरेट व आईटी कंपनियों के ऑफिस शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर रेड्डी ने शनिवार को कहा कि राज्‍य में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमारे अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कल सरकार की ओर से आईटी कंपनियां से दिशानिर्देशों के पालन के संबंध में पहले ही बात कर ली है। हम इसे आने वाले दिनों में सरकार में भी करेंगे।'

कर्नाटक में एक भी मामला सामने नहीं आया

सरकारी कार्यालयों में इस पर रोक लगाने के संबंध में उन्‍होंने कहा कि हमने कल इस बारे में बात की है व इसकी योजना बनाई है। सुधाकर ने कहा कि अभी तक कर्नाटक में एक भी मामला सामने नहीं आया है, हम एहतियाती उपाय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों से लेकर राज्य की राजधानी बेंगलुरु तक सभी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। इसके अलावा, उपायुक्तों की अध्यक्षता वाली समितियां हैं। हमने लोगों को कुछ दिशानिर्देश दिए हैं। इसमें निजी अस्पताल भी शामिल हैं। हम वायरस को रोकने के लिए एहतियाती उपाय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क के संबंध में एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि जिनके लक्षण हैं केवल उनको उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'एन 95 मास्क केवल उन लोगों के लिए आवश्यक हैं जो पॉजिटिव पाए गए हैं। तीन लेयर वाले सर्जिकल मास्क का उपयोग उन लोगों द्वारा किया जा सकता है जिनके खांसी, सर्दी व बुखार जैसे लक्षण हैं। राज्य में कोई मामला सामने न आने के बावजूद एहतियात के तौर पर 2,500 बेड तैयार रखे गए हैं।'

Posted By: Mukul Kumar