महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि विस्तारित लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा।

मुंबई (पीटीआई)कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा करते हुए कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह सख्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पूरी तरह से प्रतिबंध हटाने पर फैसला तब की स्थिति के आधार पर लिया जाएगा। सीएम ने आगे यह भी कहा कि विस्तारित लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा।

मुंबई में कोरोना के 72 मामले

बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 1,666 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि मुंबई में अब तक 72 मामलों का पता चला है। विभाग ने बताया कि मालेगांव में पांच, ठाणे में चार, पनवेल और औरंगाबाद में दो-दो, कल्याण-डोंबिवली, वसई-विरार, पुणे, अहमदनगर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण और पालघर में एक-एक मामलों की सूचना मिली है। राज्य में संक्रमण के कारण अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, रिकवरी के बाद अस्पतालों से 188 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

Posted By: Mukul Kumar