Coronavirus Red Zone Districts in Uttar Pradesh: कानपुर लखनऊ आगरा समेत राज्‍य के यह जिले रेड जोन में देश में लॉकडाउन की अवधि 4 मई के बाद दो सप्‍ताह के लिए बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही रेड ऑरेंज व ग्रीन जोन में आने वाले जिलों के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश में रेड जोन के दायरे में आने वाले जिलों की सूची नीचे दी जा रही है।

कानपुर। Coronavirus Red Zone Districts in Uttar Pradesh: देश में कोविड-19 की स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के साथ-साथ लॉकडाउन के उपायों से इसे नियंत्रण में रखने के रूप में हुए उल्‍लेखनीय फायदों को ध्‍यान में रखकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) ने लॉकडाउन को 4 मई, 2020 से दो सप्ताह और बढ़ाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत एक आदेश जारी किया है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने इस अवधि में विभिन्न गतिविधियों या कार्यों के विनियमन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो देश के जिलों के रेड (हॉटस्पॉट), ग्रीन और ऑरेंज जोन में बदलने के जोखिम पर आधारित हैं। इन दिशा-निर्देशों में ग्रीन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले जिलों में काफी रियायतें या ढील दी गई है।

लोगों की आवाजाही पर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रतिबंध

सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों की आवाजाही पर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक सख्ती से प्रतिबंध जारी रहेगा। स्थानीय अधिकारियों को इस उद्देश्य और सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत निषेध आदेश (कर्फ्यू) जैसे कानून के उचित प्रावधानों के अंतर्गत आदेश जारी करने होंगे। सभी जोन में 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक जरूरतों और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर ही रहना होगा। रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) और मेडिकल क्लीनिकों को सामाजिक दूरी के नियमों के पालन और अन्य सुरक्षा सावधानियों के साथ परिचालन की अनुमति होगी, हालांकि रोकथाम (कंटेनमेंट) वाले जोन में इसकी अनुमति नहीं होगी।

List of Coronavirus Red Zone Districts in Uttar Pradesh

रेड जोन के रूप में जिलों का वर्गीकरण करते समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या, कन्‍फर्म मामले दोगुनी होने की दर, जिलों से प्राप्‍त कुल परीक्षण (टेस्टिंग) और निगरानी सुविधा संबंधी जानकारियों को ध्यान में रखा गया है। उत्‍तर प्रदेश के रेड जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों की सूची निम्‍न है- 1. आगरा 2. लखनऊ 3. सहारनपुर 4. कानपुर नगर 5. मुरादाबाद 6. फिरोजाबाद 7. गौतमबुद्ध नगर 8. बुलंदशहर 9. मेरठ 10. रायबरेली 11. वाराणसी 12. बिजनौर 13. अमरोहा 14. संतकबीरनगर 15. अलीगढ़ 16. मुजफ्फरनगर 17. रामपुर 18. मथुरा 19. बरेली

Coronavirus Green Zone Districts in Uttar Pradesh: शाहजहांपुर, बलिया, हमीरपुर, फतेहपुर समेत यह जिले ग्रीन जोन में

Coronavirus Orange Zone Districts in Uttar Pradesh: प्रयागराज, गोरखपुर समेत राज्‍य के यह जिले ऑरेंज जोन में

Coronavirus Lockdown 3.0 Guidelines: जानिए 4 मई से कहां किस जोन में मिलेगी कौन सी रियायत कहां होगी सख्‍ती

Posted By: Inextlive Desk