Coronavirus Update: देश ओर दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस को कट्रोल करने के लिए सरकार हर तरह के कदम उठा रही है। इसी क्रम में टेलीकॉम विभाग DoT ने देश भर के मोबाइल यूजर्स को एक एडवायजरी जारी की है।

कानपुर। Coronavirus Update: भारत में कोरोनावायरस अपने पैर और न पसार सके, इसके लिए केंद्र सरकार शायद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी दिशा में देश का Department of Telecom यानि DoT सभी मोबाइल यूजर्स को coronavirus advisory से जुड़ा एक टेक्‍स्‍ट मैसेज भेज रहा है और यह प्रक्रिया जारी है। गैजेट्सनाउ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। तमाम मोबाइल यूजर्स को DoT द्वारा भेजे गए जागरुकता मैसेज मिल भी चुके हैं। बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर DoT द्वारा भेजे गए एडवायजरी मैसेज में साफ तौर पर लिखा है कि देश के समस्‍त नागरिक दुनिया के पांच देशों की यात्रा करने से परहेज करें।

क्‍या कह रहा है DoT का मैसेज

कोरोनावायरस के खिलाफ जागरुक करने के लिए कुछ दिनों से मोबाइल यूजर्स के फोन में खांसने वाली ऑटो कॉलरट्यन सेट कर दी गई। इसमें लोगों को वायरस के खतरे से बचने के लिए टिप्‍स दिए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम सभी मोबाइल यूजर्स को कोरोनावायरस से बचाने के लिए जागरुक करने में जुटा हुआ है। इसके लिए विभाग द्वारा मोबाइल उपभोक्‍ताओं को एक टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में लिखा है '' देश के सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो चीन, जापान, कोरिया, इटली और ईरान की यात्रा न करें''। मोबाइल यूजर्स को यह मैसेज DoT की आफिशियल मैसेज आईडी VD-DOT से भेजा जा रहा है।

Posted By: Chandramohan Mishra