यूनाइटेड किंगडम को कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन कभी न मिले। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री आलोक शर्मा ने यह बात कही है।

लंदन (एएनआई)ब्रिटेन के व्यापार मंत्री आलोक शर्मा ने रविवार को कहा कि यह संभव है कि यूनाइटेड किंगडम को कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन कभी न मिले। शर्मा ने लंदन में दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'हमारे वैज्ञानिक के अथक प्रयासों के बावजूद, यह संभव है कि हम कभी भी एक सफल कोरोना वायरस वैक्सीन न पा सकें।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता यहीं ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और इंपीरियल कॉलेज लंदन में हैं। शर्मा ने आगे कहा, 'अब तक ब्रिटेन सरकार ने ऑक्सफोर्ड और इंपीरियल वैक्सीन कार्यक्रम में 47 मिलियन पाउंड का निवेश किया है।' व्यापार मंत्री ने दोनों वैक्सीन कार्यक्रमों के लिए नए सरकारी धन की घोषणा की।

यूके में लगभग आधे डॉक्टर अपने स्वास्थ्य के लिए कर रहे हैं काम

रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन के एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, यूके में लगभग आधे डॉक्टर कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं। रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन के अध्यक्ष प्रोफेसर एंड्रयू गोडार्ड ने कहा, 'हम अब तक के सबसे अंधेरे समय से गुजर रहे हैं और यह सर्वेक्षण इस समय अस्पताल के डॉक्टरों के सामने आने वाली स्थिति की वास्तविकता को दर्शाता है।' गोडार्ड ने कहा, 'पीपीई की कमी उनकी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है और यह वास्तव में भयानक है कि आपूर्ति में सुधार के बजाय पिछले तीन सप्ताह में आपूर्ति बदतर हो गई है।' बता दें कि संक्रमण के कारण ब्रिटेन में मृत्यु दर 34,636 है। वहीं, देश मे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 243,303 तक पहुंच गई हैं।

Posted By: Mukul Kumar