आज गैजेट्स की दुनिया में एप्‍पल हर दिन कुछ न कुछ नया कर रहा है। अब उसके एक और नए इन्‍वेंशन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि एप्‍पल ने हाल ही में'स्मार्ट रिंग' बनाने का पेटेंट हासिल किया है। इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। जिससे इसके जल्‍द ही लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है।


ज्वेलरी की दुनिया मेंजानकारी के मुताबिक नए नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली दुनिया की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल हर दिन कुछ खास करने की कोशिश में रहती है। जिससे वह हमेशा रीसर्च और डेपलेपमेंट में लगी रहती है। उसने स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच की दुनिया में अपने अविष्कार किए हैं। एप्पल की स्मार्टवॉच भी काफी पंसद की गई थी। ऐसे में हाल ही में एप्पल को लेकर एक बड़ी जानकारी लीक हई है। जिसमें कहा जा रहा है कि एप्पल अब ज्वेलरी की दुनिया में हाथ आजमा रही है। वह एक नया ज्वैलरी गैजेट लेकर जल्द बाजार में उतरने वाली है। सूत्रों की मानें तो एप्पल कंपनी ने हाल ही में 'स्मार्ट रिंग' बनाने का पेटेंट हासिल किया है।रिंग टचस्क्रीन सरफेस
एप्पल की यह नई ज्वेलरी यानी की स्मार्ट रिंग टचस्क्रीन सरफेस होने के साथ मोशन सेंसर्स वाली होगी। जिससे इसे जैसे ही यूजर्स पहनेगा इन मोशन सेंसर्स से उसकी हर गतिविधि असानी से जज हो जाएगी। एप्पल ने इसे यूजर्स को बीच वाली तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) में पहनने के हिसाब से बनाया है। इसमें एक टचपैड भी दिया गया। इसके अलावा भी एप्पल इसमें और भी कई शानदार फीचर्स दे रही है। तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) में पहनने की वजह से इसके अंगूठे से (थंब) से आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा। इसमें दिए टच पैड पहनने वालों को नोटिफिकेशंस के लिए तीव्रगामी फीडवैक के जरिए अलर्ट करते रहेंगे।माइक्रोफोन भी होगाइसके साथ ही कहा जा रहा है कि एप्पल इसमें एक माइक्रोफोन भी देगा। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें दिए गए टचपैड्स, टच स्क्रीन डिस्प्ले यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। इनके प्रयोग से कम्प्यूटर के माउस कर्सर, कैमरा शटर और वाहनों के इंटरनेट आदि चलाए जा सकेंगे। इसके अलावा और भी ऐसी कई एक्टर्नल डिवाइसेस आसानी से चलाई जा सकेंगी। इसके टचपैड्स, टच स्क्रीन डिस्प्ले आदि यूजर्स के लिखने की स्पीड तय करेंगे, यानी जितने मोशन इस रिंग से तय होगे उतनी ही तेज यूजर्स लिख सकेगा। अब देखना यह है कि एप्पल का अब ये गैजेट स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच की तरह यूजर्स को कितना पसंद आएगा।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra