प्‍यार की कोई उम्र नहीं होती है। इसके अलावा ये गाना भी काफी पॉपुलर है क‍ि ना उम्र की सीमा हो ना जन्‍म का हो बन्‍धन...जी हां शायद तभी इस प्‍यार को देखते हुए बिहार-झारखंड बॉर्डर पर पाकुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक कपल ने क‍िस कर पुरस्‍कार जीता है। हालांक‍ि क‍िस को लेकर इनाम म‍िलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी दुन‍िया में क‍िस‍िंग के कई बड़े र‍िकॉड्स बन चुके हैं। यहां पढें क‍िसिंग के ये क‍िस्‍से...


18 जोड़ों में तीन बने विजेताबिहार-झारखंड बॉर्डर पर पाकुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। झारखंड के लिट्टीपाड़ा में हर साल एक बड़े मेले का आयोजन होता है। इस मेले में नाचने और गाने के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में इस बार मेले में किसिंग कॉंपटीशन हुई। इसमें खुलेआम विवाहित जोड़ों को घंटों तक एक दूसरे को किस करना था। पहली बार हुई इस प्रतियोगिता में करीब 18 जोड़ों ने हिस्सा लिया। इस दौरान तीन जोड़ों ने काफी देर तक एक दूसरे को किस कर पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। 15 सेकेंड में 55 बार गाल पर किस
कम समय में सबसे ज्यादा बार किस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑट्रा मोवीडा के डेनी मार्टिनेज व एना सेमन के नाम है। इन्होंने 15 सेकेंड में पूरे 55 बार गाल पर किस कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। एक सेंकेड में सबसे ज्यादा लोगों को किस


वहीं एक सेकेंड में सबसे ज्यादा लोगों को किस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 2009 में बन चुका है। शिकागो के एक बड़े म्यूजिक फेस्टिवल में एलीजाबेथ हम्बर ने 10 सेकेंड में 21 लोगों को किस कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है।इस मामले में तो नेहरू, इंदिरा और राजीव से भी बूढे निकले राहुल

Posted By: Shweta Mishra