सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए शोविक और सैमुअल को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने इन दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया।

मुंबई (एएनआई)। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और उनके सहयोगी सैमुएल मिरांडा को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में भेज दिया। इन दोनों को कल नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने काइजान इब्राहिम को भी रिमांड पर भेजा, जिसे उसी मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ​​ने शुक्रवार को कहा कि शोविक और मिरांडा को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 बी, 27 ए, 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल
शनिवार को कोर्ट में NCB ने तर्क दिया कि अभिनेता सुशांत की मौत के सिलसिले में जैद विलतारा को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को विलतारा की रिमांड अर्जी पर बहस करते हुए एनसीबी के लिए विशेष लोक अभियोजक ने मजिस्ट्रेट को बताया कि ड्रग का मामला सुशांत के डेथ केस से जुड़ा है। इसके अलावा, विलतारा और अब्दुल बासित परिहार, जो एक ही मामले में पकड़े गए थे, ने मुंबई सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया है। फिलहाल विलतारा को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। उनके वकील तारक सय्यद भी उन्हें नोटिस देने के लिए एनसीबी कार्यालय पहुंचे थे।

मारिजुआना की होती थी खरीद-फरोख्त
एनसीबी के अनुसार, विलतारा ने खुलासा किया कि वह विशेष रूप से (क्यूरेटिड मारिजुआना) की खरीद-फरोख्त करता है, जिसके द्वारा वह अच्छी खासी रकम कमाता था। NCB ने इसके बाद एक जांच शुरू की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आधिकारिक संचार, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत मामले के संबंध में दवा की खपत, खरीद, उपयोग और परिवहन से संबंधित विभिन्न चैट थे। इन बातचीत से कई खुलासे हुए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari