दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने का कहना है कि प्रथमदृष्टया जांच में ऐसा पाया गया है कि फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है और फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है अत: इस पर रोक लगा दी गयी है।


अभिनेता सनी देओल, रवि किशन व साक्षी तंवर अभिनीत फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' की रिलीज पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने रोक लगा दी है। सिविल जज किशोर कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया फिल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। फिल्म को तब तक रिलीज नहीं किया जा सकता, जब तक इससे आपत्तिजनक दृश्य, संवाद व शब्दों को हटा नहीं दिया जाता है। फिल्म तीन जुलाई को रिलीज होनी थी।


अदालत ने फिल्म के निदेशक, निर्माता व सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट (सीबीएफसी) को अगली सुनवाई 13 जुलाई के लिए समन भी जारी किया है। अदालत ने कहा कि फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। एक सीन में तो भगवान शंकर के रूप में मौजूद एक कलाकार ने काफी अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है, जो वाकई में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। अगर फिल्म रिलीज होती है तो इससे धार्मिक भावनाएं भडक़ने का खतरा है।

पेश मामले में दिल्ली निवासी गुलशन कुमार ने अर्जी दाखिल की है। कुमार की तरफ से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता सचिन मिश्रा व प्रिया खुराना ने कहा कि इस फिल्म में भगवान शिव के पात्र को भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हुए व गालियां देते हुए दिखाया गया है। उसे घाटों पर लोगों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए रुपये लेते हुए दिखाया गया है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। फिल्म बनारस के अस्सी घाट के माहौल पर आधारित है और वहां के लोगों के जीवन को दिखाया गया है। यह फिल्मा काशीनाथ सिंह के उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधरित बतायी जा रही है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth