COVID 19 देश में कोरोना वायरस का असर तेजी से फैल रहा है जहां लखनऊ में सेकेंड करोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है वहीं अयोध्या में होने वाले भव्य राम नवमी मेले को भी स्थगित होने की बातें सामने आईं हैं। दूसरी तरफ इसके चलते गुड़ी पड़वा सेलिब्रेशन रैली को रद्द करने के लिए कहा गया है ताकि लोगों को बड़ी तादात में इकठ्ठा होने से रोका जा सके।

कानपुर (आईएएनएस)COVID 19: देश में तेजी से कोरोना वायरस का प्रसार होता दिख रहा है, जिसकी वजह से हर तरफ से इससे जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। जहां सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को बड़ी तादात में एकत्रित होने से रोका जा रहा है, वहीं करोना पॉजिटिव लोगों की बढ़ती संख्या से जुड़े मामले में लगातार सामने आ रहे हैं। नए मामले में लखनऊ से कोरोनावायरस का दूसरा पॉजिटिव केस दर्ज हुआ है।

लखनऊ में सेकेंड करोना पॉजिटिव

लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले एक 20 साल के शख्स को शनिवार सुबह लैब टेस्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। केजीएमयू की आइसोलेशन यूनिट के प्रभारी डी. हिमांशु ने बताया कि ये दूलरा शख्स उस महिला डॉक्टर के कांटेक्ट में थी जो पहली कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। पहली पेशे से डॉक्टर महिला मरीज एक मार्च को कनाडा से अपने डॉक्टर पति के साथ लखनऊ आई थी और गोमती नगर में अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी। अधिकारियों ने उनके पति के साथ-साथ परिवार के आठ सदस्यों और दो अन्य लोगों का परीक्षण किया था, जिनके साथ वह रहने के दौरान संपर्क में थे। ये सभी करोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए, लेकिन इनको कम से कम 15 दिनों के लिए घर पर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। बाद में, इस अवधि के दौरान पूरी फेमिली और इस कपल से मिलने वाले 22 अन्य लोगों का भी पता लगाया गया और उनका भी एक के बाद एक परीक्षण किया गया। इन्हीं लोगों में ये शख्स में भी शामिल था जो पॉजिटिव पाया गया है। बाकी 21 लोगों के टेस्ट निगेटिव आये।

टला राम नवमी का मेला

घातक नोवल कोरोनवायरस की छाया अयोध्या में 'नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले वार्षिक रामनवमी मेला' पर भी पड़ी है। दरसल विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने , यहां राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के मद्देनजर इस साल राम नवमी समारोह को एक मेगा इवेंट के तौर पर ऑ्रगेनाइज करने की योजना बनाई थी। अब अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह ने कहा है कि "चूंकि मुख्यमंत्री ने सभी तरह की गैदरिंग से बचने की सलाह दी है, इसलिए अब वे इस साल राम नवमी मेला आयोजित करने खतरे को देखते हुए प्रशासन से इसे रोकने के बारे में बात करने के बारे में सोच रहे हैं। ऐसा करने के बारे में सोचने की वजह स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि लाखों श्रद्धालुओं पर निगाह रखना और उनका परिक्षण करना या सभी को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क उपलब्ध कराना संभव नहीं है।

Maharashtra Navnirman Sena (MNS) calls off its Gudi Padwa celebration rally for this year, amid #Coronavirus spread. pic.twitter.com/HxyCIp6fZL

— ANI (@ANI) March 14, 2020गुड़ी पड़वा रैली पर रोक

इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इस साल होने वाले गुड़ी पड़वा सेलिब्रेशन में रैली पर रोक लगाने का फैसला लिया है। एमएनएस की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि पूरी दुनिया में करोना वायरस के चलते पैदा हुए खतरे की स्थितियों को देखते हुए इस साल गुड़ी पड़वा रैली को रोकने का निर्णय लिया गया है।

ईरान से 236 लोग जैसलमेर पहुंचे

रविवार की सुबह एयर इंडिया की दो उड़ानों से ईरान से कुल 236 लोग जैसलमेरपहुंचाये गए, इस बात की पुष्टि करते हुए कर्नल सोमबत घोष, पीआरओ डिफेंस, राजस्थान ने बताया कि COVID-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित करने के बाद बड़ी संख्या में इटली, ईरान जैसे कोरोनोवायरस प्रभावित देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। एहतियात के तौर पर, इन लोगों को चौदह दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा।

Posted By: Molly Seth