आईपीएल के आयोजन पर अभी तक कोरोना का संकट मंडरा रहा था। अब एक और मुसीबत सामने आ गई है कहा जा रहा आईपीएल और सीपीएल का क्लैश हो सकता है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना के चलते आईपीएल 13 अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अब इसे सितंबर-अक्टूबर में करवाने पर विचार कर रहा। मगर बोर्ड के सामने एक समस्या है कि उसी वक्त कैरेबियाई प्रीमियर लीग यानी सीपीएल भी होनी है। ऐसे में दोनों आपस में क्लैश न हो, इस पर चर्चा होना जरूरी है। सीपीएल के सीईओ पीट रसेल का कहना है कि सितंबर में टी 20 लीग होने वाली है और उम्मीद है कि बीसीसीआई आईपीएल के लिए 'अपनी अलग विंडो' को ढूंढ लेगा।

सितंबर में दोनों टूर्नामेंट कैसे संभव

ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करना चाहता है और इसके लिए एशिया कप और टी 20 विश्व कप के रि शेड्यूल की आवश्यकता होगी। वहीं सीपीएल 19 अगस्त से 26 सितंबर तक चलने वाली है। ऐसे में दोनो के क्लैश होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसको लेकर रसेल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, 'हम इसके खिलाफ नहीं जाएंगे। मुझे पता है कि बीसीसीआई इन मामलों में पॉवरफुल है। खिलाडिय़ों और अन्य लीगों के बारे में कुछ समझदार होना चाहिए।'

बीसीसीआई को ढूंढना होगा दूसरा विकल्प

इस बीच सीपीएल के सीईओ ने यह भी कहा कि, आईपीएल में ज्यादातर सभी वेस्टइंडीज खिलाड़ी खेलते हैं। अब आईपीएल और सीपीएल एक समय में होगा तो विंडीज खिलाडिय़ों को एक लीग छोडऩी पड़ेगी। ऐसे में दोनों लीगों को नुकसान हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि बीसीसीआई को इसके लिए एक अलग समय की आवश्यकता पड़ेगी।

आईपीएल 13 पर संकट के बादल

इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को गुरुवार को कोविड-19 महामारी के कारण अगली सूचना तक आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड का मानना ​​है कि बाद में इसके आयोजन पर विचार किया जा सकता है। मूल रूप से 29 मार्च से आईपीएल 13 की शुरुआत होनी थी। पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, मगर जब लॉकउाउन 3 मई तक बढ़ गया तो इसके आयोजन की संभावना लगभग खत्म हो गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari