पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तबियत कल अचानक से खराब हो गई। जिससे उन्‍हें तुरंत दिल्‍ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। डाक्‍टरों ने उन्‍हें न्यूरोलॉजिकल समस्‍या बताई है। उनकी एक नस में खून के थक्के जमा होने से खून का बहाव सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। वहीं नवजोत से ट्वीटर एकाउंट के जरिए भी उनकी हालत की जानकारी मिल रही है।

बीमारी काफी खतरनाक
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कल मंगलवार शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें काफी तेज से दर्द होने लगा। जिससे उन्हें तुरंत ही दिल्ली के इंद्रप्रस्थ ओपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर डाक्टरों ने बताया कि उन्हें डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) की वजह से इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। इसमें उनकी एक नस में खून के थक्के जमा होने से इसका बहाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। थक्के खून के सामान्य बहाव में दिक्कत पैदा कर देते हैं। इसका लक्षण सूजन और दर्द होना है जो अक्सर पांव में होता है। इतना ही नहीं डाक्टरों ने इस दौरान उनके परिजनों को उनकी इस बीमारी के बारे में सलाह दी। डाक्टरों ने बताया कि यह बीमारी काफी खतरनाक है। इसका समय पर इलाज होना बेहद जरूरी है। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर हैंडल पर उनकी एक फोटो ट्वीट की गई है। जिसमें वह अस्पताल में भर्ती दिख रहे हैं।

Down but Not Out! Life threatening disease (DVT) With God 's Grace will recover. Life is Fragile, handle with Prayer. pic.twitter.com/ifz6UG5bny

— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 6, 2015


आज भी लाखों दीवाने
जिसमें ट्वीट किया गया है कि 'डाउन बट नॉट आउट'। जिसमें कहा जा रहा है कि सिद्धू की हालत स्थिर बनी हुई है। गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान में जिस तरह से  नवजोत सिंह सिद्धू का बल्ला चलता था वह उसके आज भी लाखों दीवाने है। भारत की तरफ से 51 टेस्ट और 136 वनडे खेले हैं। इसके बाद वह राजनीति की बिसात व रियलिटी शो व एक कॉमेडी शो से घर घर छा गए। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी हर क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। जिससे वह राजनीति में भी विशेष रूप से सक्रिय रहे। वह अमृतसर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर सांसद भी चुने गए।

 

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra