भूकंप के नाम से लोगों की रूह कांप जाती है। लोग भूकंप के बारे में सोचना भी नहीं चाहते हैं। पर क्या आपने कभी किसी ऐसी महिला के बारे में सुना है जिसे सबसे पहले भूकंप आने की जानकारी मिलती हो। फिर चाहे वह महिला दुनिया के किसी भी हिस्से में क्‍यों ना हो उसे भूकंप आने की पूर्व सूचना मिल जाती है।


सिसमिक कम्प्यूटर चिप के जरिए मिलती है जानकारीमून रिबास को भूकंप की जानकारी एक सिसमिक कम्प्यूटर चिप के जरिए होती है जिसे उनके हाथ में ट्रांसप्लांट किया गया है। अगर दुनिया में कहीं भी भूकंप आता है तो यह चिप वाइब्रेट करने लगता है। इस कारण मून को सायबर्ग वुमन के नाम से भी बुलाया जाने लगा है। भूकंप का संकेत मिलते ही मून आईफोन के एप्लिकेशन पर भूकंप के केंद्र और उसकी तीव्रता के आंकड़े को ढूंढ लेती हैं।पेशे से डांसर हैं मून रिबास
बता दें कि मून पेशे से डांसर हैं। भूकंप आने के बाद अपने डांस मूव्स के जरिए ही वे लोगों को इसके बारे में बताती हैं। मून पिछले साल नेपाल में भूकंप आने के साथ ही आधी रात को उठ कर बैठ गई थीं। ऐसे में कहा जा सकता है कि मून को भूकंप आने की जानकारी टीवी चैनल्स और रेडियो से भी पहले मिल जाती है

Posted By: Prabha Punj Mishra