Patna: दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक से पांच पर जाने के लिए बनाया गया फुटओवर ब्रिज 60 साल से ज्यादा पुराना है. अंग्रेजों के जमाने के बने फुटओवर ब्रिज की कंडीशन इतनी खराब है कि ये कभी भी गिर सकता है


यह वुडेन ब्रिज जहां एक तरफ सड़ रहा है तो  दूसरी तरफ इसके इंटरनल पाट्र्स पूरी तरह से डैमेज हो चुके हैं और इसी टूटे हुए ब्रिज के ऊपर से डेली हजारों की संख्या में पैसेंजर्स आते जाते हैं। इसके बावजूद रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन इस बात को सीरियसली नहीं ले रहा है। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि नए ब्रिज अंडर कंस्ट्रक्शन हंै। जब नए ब्रिज बन जाएंगे तो प्रॉब्लम शॉर्टआउट हो जाएगी। लेकिन सबसे जरूरी बात यह कि पुल कई सालों से अंडर कंस्ट्रक्शन है और कब तक कंप्लीट होगा कुछ कहा नहीं जा सकता।फुटओवर ब्रिज से हो चुकी है डेथ  18 नवंबर 2006 को दानापुर के इस फुटओवर ब्रिज से गिर कर एक बूढ़ी औरत की डेथ हो चुकी है। लोगों का कहना है कि स्टेशन पर एक ही ब्रिज होने की वजह से बहुत भीड़ रहती है, जिससे यह इंसिडेंट हुआ।


बजट आने के बावजूद लापरवाहीब्रिज से गिरकर एक बूढ़ी औरत की डेथ होने के बाद रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने रेल बजट 2006-07 में नए फुटओवर बनाने का प्रपोजल दिया था, जिसमें 16 फुट चौड़ा ब्रिज बनना था। ब्रिज बनने का काम तो 6 साल पहले शुरू हुआ लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है।पास्ट हिस्ट्री का लोगो

 जर्जर फुटओवर ब्रिज से हो चुके हैं हादसे- 28 नंवबर 2013 को मुजफ्फरपुर का माड़ीपुर फ्लाईओवर अचानक एक मालगाड़ी ट्रेन पर गिर गया। इस इंसिडेंट में डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे।- 15 मार्च 2012 को मथुरा जंक्शन पर फुटओवर ब्रिज गिरने से एक मजदूर और एक पैसेंजर घायल हुए थे।- 26 जुलाई 2010 को मुंबई के सांताक्रूज स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के लोहे की रेलिंग अचानक स्टेशन पर गिरने की वजह से कई दिनों तक रेलवे सर्विसेज अफेक्टेड थी।दानापुर स्टेशन पर बना फुटओवर ब्रिज अंगे्रजों के जमाने का है। मात्र 6 फुट चौड़े इस ब्रिज से हजारों की संख्या में पैसेंजर्स का रोज आना जाना होता है। इसकी वजह से यह ब्रिज ्रकभी भी गिर सकता है।  - शोएब कुरैशी, सचिव दैनिक यात्री संघ।

Posted By: Inextlive