Dawood Ibrahim Latest News: भारत के सबसे बड़े दुश्‍मन कहलाने वाले अंडरवर्ल्‍ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर किसी ने मार दिया है ऐसे ढेरों दावों से सोमवार को सोशल मीडिया पट गया है लेकिन अभी तक किसी ऑफिशियल मीडिया ने उसकी मौत की खबर को कंफर्म नहीं किया है। क्या है पूरा मामला पढ़ें फटाफट...

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Dawood Ibrahim Latest News: पाकिस्‍तान के कराची शहर में रहकर भारत के खिलाफ काम करने वाले माफिया डॉन Dawood Ibrahim को लेकर सोशल मीडिया खासतौर पर X पर ये दावे किए जा रहे हैं कि दाऊद को किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने जहर दे दिया है, इसके बाद उसकी हालत खराब होने पर उसे कराची के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई्। वैसे ट्विटर पर भरभराकर पोस्‍ट हो रहे ऐसे दावों में दाउद की मौत से जुड़ी कोई डीटेल्‍ड जानकारी नहीं है।

दावे के मुताबिक दाउद की मौत को छिपाने में लगी पाकिस्‍तान सरकार
ट्विटर पर तमाम पोस्‍ट के माध्‍यम से किए जा रहे दावों में कितनी सच्‍चाई है यह कह पाना अभी मुश्किल है। एक यूजर चंदन शर्मा ने दावा किया है कि दाउद की मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी मौत की खबर दुनिया भर में न फैल सके इसके लिए पाकिस्‍तान सरकार ने कराची समेत देश के तमाम राज्‍यों में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी है। यहां तक कि प्रमुख सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम के अलावा व्‍हाट्सएप भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। दावा यही किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर को दबाने के लिए ही पाक सरकार ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाई है, ताकि इसके कारण माहौल न खराब हो।

पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने किया सनसनीखेज दावा
दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरों को लेकर पाक की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन पाकिस्‍तान की फेमस जर्नलिस्‍ट आरजू काजमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्‍होंने दावा किया कि पाकिस्‍तान भर में गूगल, यूट्यूब और ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म नहीं चल रहे हैं। इसके पीछे पाकिस्‍तान सरकार का कोई् आदेश बताया जा रहा है। पत्रकार आरजू को कहना है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर यूं अचानक लगाई गई पाबंदी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि दाउद की मौत की खबरें सही हैं, लेकिन उन्‍होंने भी अभी तक दाउद की मौत की पुष्टि नहीं की है।

Posted By: Chandramohan Mishra