GORAKHPUR:

डीडीयूजीयू लॉ डिपार्टमेंट के फिफ्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने कुलाधिपति के निर्देश के अनुपालन में न्यायालय विजिट किया, साथ ही शासकीय कार्यालयों का अवलोकन किया। इससे पहले लॉ डिपार्टमेंट के डीन प्रो। जितेंद्र मिश्र, प्रो। चंद्रशेखर एवं प्रो। अहमद नसीम ने हरी झंडी दिखा कर स्टूडेंट्स टीम को रवाना किया। स्टूडेंट्स का समूह लॉ डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर के निर्देशन में दीवानी न्यायालय में जिला जज न्यायालय एवं कार्यालय, पारिवारिक न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, लघुवाद न्यायाधीश न्यायालय, अस्थाई लोक अदालत न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय विजिट किया।

न्यायालय का विजिट कर ली ढेर सारी जानकारियां

विजिट के दौरान स्टूडेंट्स ने कमिश्नर कार्यालय एवं न्यायालय तथा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय एवं न्यायालय का अवलोकन किया। विजिट के दौरान जिला जज गोविंद वल्लभ शर्मा ने परिचय प्राप्त करते हुए स्टूडेंट्स द्वारा जीवन में विधिक आचार को अपनाने पर जोर दिया। इसके बाद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र शाही एवं महामंत्री अजय कुमार शुक्ला ने सभी स्टूडेंट्स का बार के सभागार में स्वागत किया।

अधिवक्ताओं ने किया संबोधित

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक नारायण धर दूबे, जितेंद्र धर दूबे, धीरेंद्र नाथ शुक्ल, अनूप मिश्र, प्रभात पांडेय आदि अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान लॉ डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। वेद प्रकाश राय, डॉ। टीएन मिश्र, डॉ। सुमन लता चौधरी, वंदना सिंह, डॉ। ओम प्रकाश सिंह, डॉ। मनीष राय, डॉ। शैलेश सिंह, डॉ। शिव पूजन सिंह, डॉ। हरीश चंद्र पांडेय, डॉ। रजनीश श्रीवास्तव, डॉ। अभय चंद मल्ल, डॉ। आशीष कुमार शुक्ला, आलोक कुमार, अमित कुमार दूबे, जय प्रकाश आर्या, राम कृष्ण त्रिपाठी, डॉ। पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive