क्रिकेट की दुनिया में पहले रिकॉर्ड बनना और फिर टूटना एक निरंतर प्रक्रिया है। हालांकि कई बार ऐसे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं जो एक बड़ी चुनौती साबित होते हैं। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने भी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो पुरुष क्रिकेटर्स के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हुआ है। आइए जानें क्‍या था वह रिकॉर्ड...


बेहद तूफानी पारी खेलीवेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन आल राउंडर क्रिकेटर हैं। आज से 2010 में वेस्टइंडीज की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरी थीं। इस दौरान उन्होंने बेहद तूफानी पारी खेली थी। डिएंड्रा डॉटिन  ने 38 गेंदों में शतक पूरा किया था। वहीं 45 गेंदों में पूरी 112 रन बनाए थ्ो। डॉटिन ने अपने अंतिम पचास रन केवल 13 गेंदों में पूरे कर सबको हैरान कर दिया था। इस बड़ी में उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए थे।महिला क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड
भारत के क्रिकेटर लोकेश राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 46 गेंदों में फ्लोरिडा में सेंचुरी बनाई थी। वहीं आईपीएल फार्मेट में क्रिस गेल ने सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। उन्होंने आईपीएल-2013 में 30 गेंदों में शतक पूरा किया था। हालांकि इसके बाद भी सबसे खास बात तो यह है कि अभी तक वेस्ट इंडीज की पुरुष क्रिकेट टीम ही अपने देश की महिला क्रिकेट टीम के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है।हार जीत से बड़े हैं IPL 10 के ये लम्हे, जब बीच मैच में रैना ने चूमा ऋषभ का हाथ

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra