अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर को अपनी पति की मौत का जिम्‍मेदार ठहराया है। उसने ट्वीटर पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है कि यह साइट आईएसआईएस के आतंकियों को एक खुला मंच प्रदान कर रही है। जिससे वे अपने संदेश को आसानी से दुनिया के हर कोने में फैला रहें हैं।


काफी मददगार साबित हो रहीअमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली तमारा फिल्डस का कहना है कि बीते साल 9 नवंबर को उनके पति की मौत हो गई। आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों के हमले से पति लॉयड की मौत हो गई है। जिसके बाद अब तमारा फिल्डस ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर को पति की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ट्वीटर की वजह से ही उनके पति की मौत हुई है। जिसके लिए उन्होंने ट्वीटर पर हाल ही में कैलिफोर्निंया के ऑकलैंड की स्थनीय अदालत में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि आज सोशल मीडिया साइट ट्वीटर आईएसआईएस के आतंकियों के लिए काफी मददगार हो रही है। वे इस साइट का भरपूर इस्तेमाल कर रहे है और पूरे दुनिया में अपना आतंक फैला रहे हैं।वीडियो यहीं से वायरल करते
तमारा फिल्डस का कहना है यह सोशल मीडिया साइट ट्वीटर आतंकियों के लिए एक खुला मंच हैं। इसी के जरिए वे अपनी ताकत और अपने गंदे घिनौने कामो से दुनिया भर में दिखाकर खौफ पैदा कर रहे हैं। लोगों को मारते काटते हुए भी वे अपने वीडियो यहीं से वायरल करते हैं। इसके आलवा वे यहीं से पूरी दुनिया के बारे में जानकारी ले रहे हैं। यह काफी लंबे समय से चल रहा है, लेकिन इस कंपनी ने इस दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। नागरिक सुरक्षा हित में यह पूरी तरह से चुप्पी साधे हैं। इस साइट की मदद से ही आईएसआईए के आतंकी हर दिन उसके जैसे हजारों घरों को उजाड़ते हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra