दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार दूसरे दिन 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। आज यहां एयर इंडेक्स क्वाॅलिटी 326 दर्ज की गई है। वहीं दिवाली पर इसके एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा दूषित हो रही है। स्मॉग की वजह से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स वेरी पुअर यानी कि बहुत खराब कैटेगरी में बना है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, फेस्टिवल डे व वीकेंड में राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में रिकाॅर्ड हुआ है। एसएएफएआर के अनुसार आज दिल्ली में एयर इंडेक्स क्वाॅलिटी 326 दर्ज की गई है। ऐेसे में लोगों को आशंका है कि एक बार फिर यह दिवाली के दिन तक गंभीर श्रेणी में जा सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, ओखला फेज -2 एरिया में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है। यहां कई इलाकाें में दिन में भी धुंध सी छाई है। मेरे लिए अपने पेशे का अभ्यास करना बहुत मुश्किल हो जाता
ओखला के पास रहने वाले एक युवा एथलीट ने कहा, एथलीट होने के नाते, मेरे लिए अपने पेशे का अभ्यास करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि हवा की गुणवत्ता से मुझे सांस लेने में दिक्कत होती है। इस बीच, शाहदरा में वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास की हवा की गुणवत्ता ने 'बहुत खराब' कैटेगरी में एंट्री की है। पिछले दो दिनों की तुलना में एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा सुधार दिखा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी से 'बहुत खराब' में आ गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, गंभीर श्रेणी लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है और मौजूदा बीमारियों से गंभीर रूप से प्रभावित होती है। वहीं इसके पहले बीते 11 नवंबर को, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उम्मीद जताई है कि वायु गुणवत्ता के लिए नव-गठित आयोग दिल्ली में प्रदूषण को कम करेगा।

Posted By: Shweta Mishra