वीरेंद्र सहवाग ने अपनी शानदार बैटिंग की मदद से आईपीएल6 में दिल्‍ली को पहली जीत दिलाई.


वीरेंद्र सहवाग(95*) के बैट ने आतिशबाजी दिखाई और हार का सिक्सर लगा चुकी दिल्ली ने आईपीएल6 में पहली जीत हासिल की. 162 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 17 ओवरों में ही केवल 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. दिल्ली को सातवें मैच में पहली जीत नसीब हुई. दिल्ली के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़े वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने दिल्ली में दम भर दिया. वीरू ने दिखाई आतिशबाजी


वीरेंद्र सहवाग ने कोटला ग्राउंड पर ऐसी आतिशबाजी दिखाई कि अभी तक हार से परेशान रहने वाली दिल्ली की टीम ने मुंबई जैसी मजबूत टीम को धो डाला. फॉर्म में वापसी करने वाले वीरू ने केवल 57 बॉल फेस करते हुए अपनी इनिंग में 13 चौके और 2 सिक्स जड़े. वीरेंद्र सहवाग को कैप्टन महेला जयवर्द्धने का भी खूब साथ मिला. सहवाग और जयवर्द्धने ने पहले विकेट के लिए केवल 16 ओवर में 151 रन जोड़े. जयवर्द्धने ने 43 बॉल पर 8 चौके और 1 सिक्स की मदद से 59 रन स्कोर किए. उन्हें मलिंगा ने एलबीडब्लू आउट किया. डेविड वॉर्नर 7 रन बनाकर नाटआउट रहे. काम न आईं सचिन-रोहित की हाफ सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर(54) और रोहित शर्मा(74) की शानदार हाफ सेंचुरी भी मुंबई की टीम को इस मैच में जीत नहीं दिला सकीं. रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. अपनी ओपनिंग पेयर में चेंज करते हुए मुंबई ने इस मैच में वेस्टइंडीज के स्िमथ को सचिन के साथ ओपनिंग पर उतारा. इस बार भी मुंबई की ओपनिंग कामयाब नहीं रही. स्िमथ केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद कार्तिक भी रन आउट हो गए. 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस को उबारा. सचिन और रोहित शर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े. सचिन ने अपनी 54 रनों की इनिंग में 47 बॉल का सामन किया और 3 चौके व 2 सिक्स जड़े. दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ इनिंग खेलते हुए केवल 43 बॉल पर 5 चौके और 5 सिक्स की मदद से 74 रन ठोक दिए.

Posted By: Garima Shukla