किंग्‍स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 6 विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2013 के इस मुकाबले में दिल्‍ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाए. पंजाब ने जवाब में 17 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.


दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महेला जयवर्धने सिर्फ 4 रन बनाकर प्रवीन कुमार का शिकार बने. पिछले मैच में 95 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले सहवाग इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. मनप्रीत जुनेजा और इरफान पठान दोनों ने ही 14-14 रन बनाए. पंजाब की ओर से हरमीत सिंह ने तीन, प्रवीन कुमार ने दा, अवाना और भार्गव भट्ट ने दो-दो विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मनदीप सिंह ने 24 और डेविड हसी ने 20 रन बनाए. ल्यूक पोमरबाश्क ने 18 रनों का योगदान दिया. टीम को विजयी लक्ष्य तक डेविड मिलर और पियूष चावला की जोड़ी ने पहुंचाया. मिलर ने जहां नाबाद रहकर टीम की ओर से सर्वाधिक 34 रन बनाए वहीं चावला ने 5 रनों का योगदान दिया.दिल्ली की ओर से इरफान पठान, आशीष नेहरा, मर्वे और बोथा ने एक-एक विकेट लिया. मनदीप सिंह रन आउट हुए. किंग्स इलेवन पंजाब ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए.

Posted By: Garima Shukla