आइपीएल-6 में अपना पहला मैच गंवा चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स सैटरडे को अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला में राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा किसी भी हाल में पहली जीत हासिल करने का होगा.


फिटनेस की समस्या से जूझ रही दोनों टीमें अपनी आधी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगी. देखना यह होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है. दोनों टीमों का पलड़ा बराबर फिलहाल दोनों टीमों का पलड़ा बराबर नजर आ रहा है. दोनों टीमें के कुछ बड़े सितारे फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. दिल्ली के स्टार वीरेंद्र सहवाग इस मैच में भी नहीं खेलेंगे. वहीं राजस्थान को शेन वॉटसन की सेवा नहीं मिलेगी. राजस्थान की बॉलिंग ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट, फिडेल एडवर्ड, केविन कूपर और श्रीसंत की मौजूदगी में मजबूत दिख रही है. इसके अलावा टीम में जेम्स फॉल्कनर, ब्रैड हॉग, स्टुअर्ट बिन्नी और ओवैस शाह जैसे ऑलराउंडर हैं, जो मध्यम व निचले क्रम में उपयोगी साबित हो सकते हैं.     शेन वॉटसन की कमी खलेगी


राजस्थान को इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन की कमी खलेगी. फटाफट क्रिकेट के इस संस्करण में वॉटसन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे, लेकिन उनके पहले मैच में खेलने की उम्मीद बहुत ही कम है. वॉटसन की अनुपस्थिति में बैटिंग का दारोमदार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके राहुल द्रविड़, ब्रैड हॉज और अजिंक्य रहाणे पर होगी.   फिटनेस दिल्ली की चिंता

घुटने की चोट के कारण केविन पीटरसन और हमले में इंजर्ड हुए जेसी राइडर के बाद सहवाग की पीठ में उठे दर्द ने टीम को मुश्किल में डाल दिया है. फास्ट बॉलर उमेश यादव भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. फिटनेस की प्रॉब्लम से जूझ रही दिल्ली की टीम का पहले मैच में बहुत बुरा हाल हुआ था. दिल्ली को अपने अभियान को पटरी पर लाना है तो उसे फिटनेस की प्रॉब्लम से उबरना होगा.

Posted By: Garima Shukla