पुलिस किसी की नहीं सुनती है यह बात आप ने बहुत लोगों से सुनी होगी पर अगर यही बात अगर कोई जज कहे तो शायद आप के गले नहीं उतरेगी। यही कुछ हाल दिल्‍ली में दिल्‍ली पुलिस का है। जब दिल्‍ली पुलिस की हेल्‍प लाइन डायल 100 पर दिल्‍ली हाईकोर्ट के एक जज ने फोन किया तो कई घंटियां जाने के बाद भी फोन नहीं उठा। यहां तक कि उनका फोन कई मिनटों तक होल्‍ड पर बना रहा जिसके बाद भी उन्‍हें कोई जबाव नहीं मिला। जज ने दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर को पत्र लिख कर दिल्‍ली पुलिस की इस लचर व्‍यवस्‍था की पोल खोली है।


डायल 100 की लचर व्यवस्था पर जज ने कमिश्नर को लिखा पत्रदिल्ली हाईकोर्ट के एक जज ने दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन ‘डायल 100’ की खराब सर्विस पर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। जज ने खुद को 100 नंबर डायल करने पर जवाब नहीं मिलने के व्यक्तिगत अनुभव ये पत्र लिखा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक जज विपिन सांघी ने इस पत्र को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जी रोहिणी के साथ भी शेयर किया है। चीफ जस्टिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका PIL में बदल दिया।5 मिनट होल्ड रहने के बाद भी नहीं उठा डायल 100


जस्टिस सांघी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा को लिखे पत्र में अपना व्यक्तिगत अनुभव बताया है। उन्होंने लिखा 29 अप्रैल को दिल्ली के वसंत कुंज में शादी के रिसेप्शन में शरीक होने के लिए निकला था। लेकिन वसंत कुंज क्रॉसिंग पर तगड़ा जाम होने के कारण उसमें 40 मिनट फंसा रहा। उस वक्त मुझे कोई पुलिसवाला वहां नहीं दिखा जिसके बाद मैंने जाम की जानकारी देने के लिए 10 बजकर 12 मिनट पर 100 नंबर डायल किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। पत्र के मुताबिक पांच मिनट पर कॉल होल्ड पर रहने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया गया।

जस्टिस सांघी ने कहा कि दिल्ली कमिश्नर दे व्यवस्था पर ध्यानसांघी ने बताया कि 100 नंबर पर किए गए कॉल का तुरंत जवाब दिया जाना चहिए क्योंकि कोई भी शख्स इस नंबर को इमरजेंसी के वक्त ही डायल करता है। यह एक गंभीर मुद्दा है। इस सर्विस को ज्यादा प्रभावी और कारगर बनाने के लिए आपको इसपर ध्यान देना चाहिए। जस्टिस सांघी पत्र में ये भी लिखा कि इसकी जानकारी देने के लिए मैंने 10.27 से 10.30 के बीच पुलिस कमिश्नर को भी कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सांघी ने अपने पत्र के अंतिम में लिखा आशा है कि कमिश्नर इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे और जांच के बाद कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध कराएंगे। जज ने लिखा कि मुझे जांच के परिणाम जानने में दिलचस्पी होगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra