आपने कभी सोचा है कि 100 साल से ज्‍यादा जीने के भी कुछ फायदे हो सकते हैं। वैसे अक्‍सर लोग यही सोचते हैं कि उतनी ही उम्र तक जीवन मिले जब तक हाथ-पैर काम करते रहें। वहीं यहां आपको बताएंगे कि आपकी 100 साल से ज्‍यादा उम्र भी आपको कुछ मुनाफा दे सकती है। आपके मन में 100 साल से ज्‍यादा जीने की ये आस जगाएगी दिल्‍ली म्‍युनसिपल कॉर्पोरेशन। कैसे आइए जानें।

बनाया कुछ ऐसा प्लान
दरअसल उत्तरी दिल्ली म्युनसिपल कॉर्पोरेशन ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए कुछ बहुत अच्छा प्लान बनाया है। वो प्लान ये है कि 100 साल से ज्यादा जीने पर आपको प्रॉपर्टी टैक्स से राहत मिल सकती है। इस तरह का प्रस्ताव सिविक बॉडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन प्रवेश राही ने पेश किया है।
विपक्ष ने उठाए विरोध के स्वर
इस बारे में आपको और बता दें कि कुछ ही महीनों में यहां निगम चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस प्रस्ताव का आना किसी चुनावी तोहफे से कम नहीं माना जा रहा है। अब इसको चुनावी तोहफा मानते हुए ही कई लोग इस प्रस्ताव की आलोचना भी कर रहे हैं। इस बारे में विपक्ष के नेता मुकेश गोयल का कहना है कि वर्तमान के बजट सत्र में ये एक मेलोड्रामा जैसा है। उन्होंने तर्क दिया कि यहां ऐसे कितने बुजुर्ग हैं जिनकी उम्र 100 साल या उससे भी अधिक है।
पढ़ें इसे भी : FD कराइए या बैंक में कैश जमा, IT डिपार्टमेंट ऐसे नजर रखता है आपके हर ट्रांजेक्शन पर
उठाया ऐसा सवाल
सिविक बॉडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन प्रवेश राही ने इस प्रस्ताव की घोषणा की है। फिलहाल उनके इस प्रस्ताव से मुकेश गोयल खासे नाराज हैं। इस प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोगों को कैसे फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि निगम को फाइनेंशियली निर्भर बनाने के लिए न जो कोई विजन है और न ही कोई जिम्मेदारी का अहसास।
पढ़ें इसे भी : ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए, कार का माइलेज बढ़ाए
और भी प्रस्ताव हैं कुछ ऐसे
वैसे आपको बता दें कि प्रवेश राही ने इसके अलावा भी कई और प्रस्ताव रखे हैं। इन प्रस्तावों में सफाई कर्मचारियों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराना, 6000 कर्मचारियों को नियमित करना, वार्ड लेवल पर फ्लॉवर पार्क का विकास करना, हर वार्ड में महिलाओं के लिए 500 टॉयलेट और मासिक हेल्थ कार्ड कैंप का आयोजन करना भी शामिल है।
पढ़ें इसे भी : जल्दी करिए, अगले दो महीने बाइक और स्कूटर्स पर मिलने वाली है भारी छूट, ये है कारण

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma