दिल्‍ली में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक महिला पर ईंट से हमला कर दिया है. पुलिसकर्मी के इस जघन्‍य अपराध को एक स्‍मार्टफोन कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी को बर्खास्‍त कर दिया गया.


दिल्ली में दिखा जंगलराजदिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मी सतीश चंद्र ने रमनजीत कौर नामक महिला के ऊपर ईंट से हमला कर दिया. खास बात यह है कि दिल्ली के पूरे ट्रैफिक पुलिसविभाग को शर्मसार कर देने वाले कृत्य का वीडियो बना लिया गया है. यही नहीं यह वीडियो न्यूज चैनलों के हाथ लग गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आरोपी पुलिसकर्मी सतीश चंद्र को निलंबित कर दिया है. यही नहीं हेड कांस्टेबल के पद पर चयनित सतीश चंद्र के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की तैयारी भी हो रही है. क्या है पूरा मामला
इस मामले से जुड़े सूत्रों की मानें तो रमनजीत कौर नामक महिला अपने तीन बच्चों को स्कूटी पर बिठाकर स्कूल से वापस घर ला रही थी. तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी सतीश चंद्र ने उन्हें कागज दिखाने को कहा. कागज ना दिखाने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने महिला से चालान कटाने को कहा जिस पर महिला बिगड़ गई. चालान कटवाने से मना करने के लिए हेड कांस्टेबल ने पहले महिला के साथ मारपीट की. इसके बाद महिला को ईंट मार दी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra