दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते राजधानी में लगाया गया लाॅकडाउन 31 मई से खोला जाने लगेगा। यहां निर्माण कार्य और कारखाने आगामी 31 मई सोमवार से काम करना शुरू कर देंगे। दिल्ली में 20 अप्रैल से लाॅकडाउन लगा है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, जो डीडीएमए के अध्यक्ष भी हैं के साथ एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है जब लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 महामारी की घातक दूसरी लहर नियंत्रण में है। दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, ताकि कोरोना फिर से न बढ़े।
लाॅकडाउन के कारण भी बहुत कुछ झेला


राजधानी में 20 अप्रैल से लाॅकडाउन चल रहा है। सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने इस कोविड महामारी के दौरान और एक महीने के लाॅकडाउन के कारण भी बहुत कुछ झेला है। वहीं जो लोग मजदूर और दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे हैं, उनकी आजीविका चली गई है। कई गरीब परिवारों के सामने बड़े संकट हैं। इसलिए अब हमें कोविड की स्थितियों पर नियंत्रण के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना होगा। ऐसे में सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में निर्माण कार्य और कारखाने आगामी 31 मई, सोमवार से काम करना शुरू कर देंगे। अनलॉक की प्रक्रिया को और बढ़ाया जाएगावहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में विनिर्माण, उत्पादन इकाइयों, दिल्ली के भीतर जहां श्रमिक कार्यरत हैं, वहां गतिविधियों को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि, कोविड मामलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया को और बढ़ाया जाएगा। अगर मामले फिर से बढ़ने लगे तो हमें इस प्रक्रिया को रोकना होगा। इस बीच उन्होंने दिल्ली के नागरिक से भी अपील की कि जब तक जरूरत न हो तब तक घर से न निकलें। अभी सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है।

Posted By: Shweta Mishra