हाल ही में खुशी की वैश्विक सूचकांक रिपोर्ट जारी हई। जिनमें खुशहाल देशों में इस बार भी डेनमार्क टॉप पर है। वहीं 157 देशों की सूची में भारत इस बार बीते साल से एक प्‍वॉइंट नीचे खिसककर 118वें नंबर पर पहुंच गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस सूची में भारत चीन पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे हो गया है। इस रिपोर्ट में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद जीवन की संभावना सामाजिक समर्थन और जिंदगी का आकलन हुआ है। ऐसे में आइए जानें दुनिया के सबसे खुशहाल और नर्क देशों के बारे में...


डेनमार्क: खुशहाल देशों की सूची में डेनमार्क सबसे टॉप पर है।आइसलैंड: इस सूची में तीसरे पर आइसलैंड है।फिनलैंडपांचवें पर फिनलैंड देश का स्थान है।अफगानिस्तान: चौथे नंबर पर अफगानिस्तान का नाम शामिल है। सीरिया: सीरिया का नाम नर्क देशों की सूची में दूसरे नंबर पर है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra