अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित यूट्यूब के मुख्यालय पर एक बंदूकधारी महिला द्वारा की गई गोलीबारी को लेकर एक नयी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस महिला ने कुछ दिनों पहले कंपनी के खिलाफ अपनी वीडियोज को लेकर ऑनलाइन वोइस शिकायत दर्ज कराई थी। आइये उस महिला और पूरे घटनाक्रम पर एक विस्तृत नजर डालें।


नसीमा अघदम के रूप में हुई पहचानसैन ब्रूनो (राउटर)। यूट्यूब के मुख्यालय पर हुए हमले में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें से दो लोगों की हालत बहुत गंभीर है। इसके अलावा एक की एड़ी में चोट आई है और एक मामूली रूप से घायल है। हालांकि, इस हमले के बाद महिला ने खुद को गोली भी मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि उस फायरिंग करने वाली लड़की की पहचान 38 साल के नसीमा अघदम के रूप में हुई है। बता दें कि नसीमा अघदम ईरानी मूल की लड़की थी और यूट्यूब की पॉलिसी से बहुत खफा थी। कहा जा रहा है कि लड़की घायल होने वालों में से एक को जानती थी। कथित तौर पर वह लड़की का ब्वॉयफ्रेंड था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।


यूट्यूब ने डिलीट किया महिला का अकाउंट

महिला के आरोपों के बाद यूट्यूब ने उसके अकाउंट को मंगलवार की शाम डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने मुख्यालय पर लंच के समय हमला किया, वह डायनिंग एरिया में पहुंची और फायरिंग शुरू कर दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने मुख्यालय में करीब आठ से दस राउंड फायरिंग की थी। यूट्यूब के प्रॉडक्ट मैनेजर टॉड शर्मन ने बताया कि हमने लोगों के भागते हुए देखा, पहले लगा कि भूकंप है, लेकिन बाद में किसी ने कहा कि यहां कोई लड़की बंदूक लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर रही है। इसके बाद मैंने फर्श और सीढ़ियों पर खून की कुछ बूंदें देखीं।'

Posted By: Mukul Kumar